: फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण :
मुर्गा बन किया प्रदर्शन
हनुमानगढ, 13 अप्रैल। फर्जी रजिस्ट्री से भूखण्डों पर काबिज होने के मामले में कार्यवाही नहीं होने के विरोध में आंदोलनरत नागरिक सुरक्षा मंच के सदस्यों ने आज मुर्गा बनकर प्रदर्शन किया। इस अनोखे प्रदर्शन का उद्देश्य शहीदों की प्रतिमा के समक्ष शर्मिंदगी महसूस करना रहा। जंक्शन स्थित भगत सिंह चौक पर आज प्रातः नागरिक सुरक्षा मंच के अध्यक्ष एडवोकेट शंकर सोनी, कर्नल राजेन्द्र शर्मा, चानणराम वर्मा, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सारस्वत, डीवाईएफआई के प्रदेशाध्यक्ष रघुवीर वर्मा, सीटू के रामकुमार, बलराम मक्कासर, अनिल कडवासरा, अमित गोदारा, पूर्व पालिकाध्यक्ष यादवन्द्र शर्मा आदि सदस्यों ने मुर्गा बनकर फर्जी भूखण्ड रजिस्ट्री प्रकरण के मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने पर विरोध दर्ज कराया।
इस अवसर पर एडवोकेट शंकर सोनी ने कहा कि असामाजिक लोग किस तरह अव्यवस्थाओं पर हावी है इसका प्रमाण फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण से देखने को मिल रहा है। ऐसे में शहीदों की प्रतिमा के समक्ष शर्मिंदगी महसूस करने के अलावा कोई ओर चारा नहीं है। मुर्गा के रूप में प्रदर्शन के बाद नागरिक सुरक्षा मंच के सदस्यों ने यहां सांकेतिक धरना दिया। धरना के दौरान फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण मामले में पुलिस के विरूद्ध नारेबाजी की गई।
No comments:
Post a Comment