‘रंग लाई मेहनत’
मेहनत से चमक उठी बावडी
उदयपुर, 30 मई। जल ही जीवन हैं, जल हैं तो कल हैं के जयकारों के साथ आज जब हाथ से हाथ सफाई अभियान की और जुडते गये तो वर्षों ंसे गंदगी से अटी पडी बावडी अपना सौंनदर्य निखान उठी। जल बचाओ मुहिम के तहत रविवार को यहां के संज्ञान सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने सूरजपोल स्थित ऐतिहासिक बावडी की सफाई की। बावडी को इसके बाद स्वच्छ जल से धोया गया ताकि वर्षा ऋतु में यह बावडी जल से सराबोर हो जाये।
सफाई अभियान के दौरान संस्थान के जयप्रकाश माली, घनश्याम सिंह भिण्डर, भूपेन्द्र चौहान, मेवाड गौरव विकास परिषद् के घनश्याम गर्ग, राजेन्द्र बंसल, गोविंद ओड, मनोज यादव, नन्दकिशोर, कार्तिकेश सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
good
ReplyDelete