हनुमानगढ, 14 फरवरी। जिला मुख्यालय की धार्मिक एवं समाजसेवी संस्था श्री अमरनाथ सेवा सिमति की ओर से आज दसवें वर्ष भी कन्याओं के विवाह के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टाऊन स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित विवाह आयोजन में वर-वधू के धार्मिक रीति-रिवाज उनके धर्म के अनुसार करवाये गये।
बारह कन्याओं के विावह में ग्यारह कन्याओं के विवाह आनंद कराज से तथा एक विवाह फेरे द्वारा करवाया गया।
आज सम्पन्न हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कु. वीरपाल पुत्री सत्ताराम बावरी निवासी 3 केएसटीजी रामपुरा पीलीबंगा का विवाह 2केएसपी निवासी सुखविन्द्र सिंह, कर्मजीत कौर पुत्री गुरदेव सिंह रामगढिया मसानी टिब्बी का विवाह ढाणी रामसिंहवाला डबलीबास निवाीस सुखमहेन्द्र सिंह, रणजीत कौर पुत्री स्व. दर्शन सिंह हनुमानगढ टाऊन का विवाह 4केएसपी जंक्शन निवासी गुरमुख सिंह, चरणजीत कौर पुत्री नथासिंह 13एफटीपी टिब्बी का विवाह खाजूवाला बीकानेर निवासी गुरदेव सिंह, सोमा बाई पुत्री दर्शन सिंह पन्नीवाला टिब्बी का विवाह सुरेशिया निवासी प्रेमकुमार, शंातिबाई पुत्री तारासिंह अमरपुरा थेहडी का विवाह मल्लेकां सिरसा निवासी परमजीत सिंह, नसीब कौर पुत्री सन्ताराम रामपुरा पीलीबंगा का विवाह हाकमाबाद सादुलशहर निवासी कृष्ण सिंह, सरोज कौर पुत्री महेन्द्र सिंह डबलीबास मौलवी हनुमानगढ का विवाह फतेहपुर संगरिया निवासी मलकीत सिंह, प्रेम कौर पुत्री लालसिंह सुरेवाला टिब्बी का विवाह फतेहपुर संगरिया निवासी मनदीप सिंह, रेशमा पुत्री कृष्णलाल डबली मौलवीबास हनुमानगढ का विवाह जण्डावाली हनुमानगढ निवासी अशोक कुमार, राजविन्द्र कौर पुत्र जसवन्त सिंह का विवाह गंगा डबवाली निवासी जगसीर सिंह तथा गगनदीप कौर पुत्री अजमेर सिंह निवासी सलेमगढ मसानी का विवाह नई आबादी हनुमानगढ निवासी सुखचैन सिंह के साथ सम्पन्न हुआ।
श्री अमरनाथ सेवा समिति ने सामूहिक विवाह आयोजन स्थल को काफी सुन्दर ढंग से सजाया था, जहां समिति के सदस्यों एवं नागरिकों ने एक-एक बारात का शानदार ढंग से स्वागत किया। समारोह में वर-वधू पक्षों के लिए जायकेदार भोजन का इंतजाम भी किया गया था।
समारोह के आरंभ में मुख्य अतिथि भाजपा नेता जसपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि भामाशाह रघुवीर चाहर, सुरेश कुमार बंसल, भामाशाह गुरमीत सिंह, डॉ. बिहारीलाल बंसल, फूडग्रेन मर्चेंट एसो. अध्यक्ष दर्शन गर्ग, समारोह अध्यक्ष खैरातीलाल मदान सहित अतिथियों ने वर-वधु के सुखमय जीवन के लिए आर्शीवाद दिया। समारोह से पूर्व तथा समारोह के दौरान भी लोगों ने सहयोग राशि एवं सामान भेंट किया।
शादी उपरांत वर-वधु को 35 अलग-अलग तरह का प्रत्येक घरेलू जरूरत का सामान भेंट किया गया। सामान में मुख्य रूप से वर-वधू के वस्त्र, छोटे-बडे ट्रंक, बर्तन, सोने चांदी के आभूषण, बिस्तर, चारपाईयां, सिलाई मशीन, घडिया, मेज-कुर्सियां, राज्य सरकार की ओर से देय राशि सहित काफी सामान दिया गया।
H.O. : Near Bus Stand, Hanuman Garh Town-335513 (Rajasthan) Phone No. :- 01552-230254, 231007, Mobile No: 94607-90301, 94139-31003, 75975-92254, 97723-30254 Whattsapp : 94607-90301, 75975-92254 Email :- dainikibadat09@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
https://www.paperboy.com/dainik-ibadat-hanumangarh-epaper/1655
-
प्रस्तुति ः अशोक भाटिया मुंबई से पिछले तीस साल से बिना किसी शौर शराबे या चर्चा के कृष्ण भक्ति में लीन भजन गायिका मंजू भाटिया देश विदेश में ल...
No comments:
Post a Comment