हनुमानगढ, 14 फरवरी। टाऊन स्थित मां सरस्वती पब्लिक स्कूल में आज विद्यालय की पांचवी वर्षगांठ मनाई गयी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, एक मिनट गेम शो व रंगोली प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमरपुरा थेहडी के नवनिर्वाचित सरपंच अशोक जोईयां थे तथा अध्यक्षता लेखराज कुक्कड ने की।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्नहे बच्चो ंने श्री कृष्ण, राधा-कृष्ण, श्रीराम, भगवान शिव, परी, रानी, नेता, चिकित्सक, नर्स, मरीज, पेड, सब्जीवाला गुब्बारे वाला इत्यादि वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में सतविन्द्र सिंह प्रथम, खुशबू द्वितीय, तुषार कालडा तृतीय स्थान पर रहे। वन मिनट गेम शो में रोहित व प्रतीक प्रथम थे। अभिभावकों के म्यूजिकल चेयर गेम में श्रीमति प्रवीण नागपाल प्रथम स्थान पर रही।
No comments:
Post a Comment